शिक्षा नीति 2030, 8वीं से 12वीं तक की शिक्षा होगी निशुल्क, 3 से 6 साल के बच्चों के लिए खुलेगी ‘बालबाड़ी’
Education Policy 2030, education from 8th to 12th will be free
रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए शिक्षा नीति 2030 को सामने रखा है।
पढ़ें- पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया ‘बाल कांग्रेस’ का गठन, 16-20 आयु वर्ग के सैकड़ों सदस्यों के साथ शुरुआत
अब से 8वीं के बजाए 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क होगी।
3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए बालबाड़ी खुलेगी। प्री स्कूल की दी जाएगी शिक्षा। पाठ्य पुस्तक निगम छापेगा प्रतियोगी परीक्षा की मैगजीन।
जिसे स्कूली छात्रों को वितरित किया जाएगा। वहीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम पर जोर दिया जाएगा।

Facebook



