आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भदोही (उप्र) 28 फरवरी (भाषा) भदोही जिले में आठ साल की एक दलित बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के आरोप ने 60 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक ज्ञानपुर कोतवाली के एक गांव में यह मामला शुक्रवार दोपहर को सामने आया जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू की।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद आलमगीर ने आज बताया कि शिकायत के मुताबिक चुन्नी लाल यादव (60) के खेत में आठ साल की बच्ची गई थी, उससे पीछे-पीछे चुन्नी लाल भी पहुंच गया और कथित रूप से बच्ची का मुंह दबा कर उसके साथ दुष्‍कर्म करने लगा।

शिकायत के मुताबिक बच्ची के चीखने पर पास के लोग पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गया, बच्‍ची को बेहोशी की हालत में परिवार वाले अस्पताल लेकर आए एवं इलाज के बाद शनिवार को पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया इस मामले में चुन्नी लाल यादव के खिलाफ पॉक्‍सो अधिनियम समेत दुराचार की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बच्‍ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया आरोपी चुन्नी लाल यादव को आज गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज