बिलासपुर। मंगलवार को बिलासपुर में कांग्रेसी पूरी तरह से छाए रहे।बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश की खस्ताहाल आर्थिक स्थिति के लिए भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान टीएस सिंहदेव और रविन्द्र चौबे ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया और बिलासपुर लोकसभा सीट पर जीत के लिए संकल्प लिया।
ये भी पढ़ें –भूपेश का रमन पर पलटवार, कहा- मैं सवाल से नहीं भागता, फेसबुक और ट्विटर पर दूंगा जवाब
बता दें कि बिलासपुर का लाल बहादुर शास्त्री मैदान 15 साल बाद कांग्रेस की ऐतिहासिक सभा का गवाह बना। कोई पदाधिकारी नाराज ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री के मंच के दाएं और बाएं दो और मंच बनाए गए और हर संभव पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के साथ बिठाने की कोशिश की गई।मौका था बिलासपुर से लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव का नामांकन भरने का। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश के साथ ही आधा दर्जन कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से बिलासपुर पहुंचे थे। कांग्रेसी नेता राजेन्द्र शुक्ला ने जहां छत्तीसगढ़ी मुख्यमंत्री के लिए छत्तीसगढ़ी सांसद चुनने की बात कही तो वहीं टीएस सिंहदेव ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाया।
ये भी पढ़ें –जेब में न तो पैसा, न नल में पानी, नारे के साथ मटकी में चिल्हर लेकर नामांकन के लिए
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की पुर्व सरकार और केन्द्र की वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। भूपेश ने कहा कि वर्तमान में राज्य की आर्थिक दशा काफी खराब है और ये सब पूर्व की भाजपा सरकार की वजह से हुआ है। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने कमीशन के लिए योजनाएं बनाती थी और इसके लिए उसने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि अगर गलत काम के खिलाफ आवाज उठाने और सवाल पूछने पर कोई अपराधी हो जाता है तो फिर वो भी अपराधी हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के लिए वोट की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर बूथ पर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। आम सभा के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी उत्साह देखने लायक था जो लगातार नारे लगाते नजर आए और मंच से भाषण देने वालों का उत्साह वर्धन करते रहे।