मध्यप्रदेश कांग्रेस के मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाने के बाद निर्वाचन आयोग ने अशोकनगर कलेक्टर को हटा दिया है. कोलारस और मुंगावली में 24 फरवरी को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने से पहले कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए जांच कराया और कलेक्टर को हटा दिया है. मध्यप्रदेश में मुंगावली और कोलारस विधानसभा उपचुनाव में प्रचार चरम पर पहुंच गया है. सीएम शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया इलाके में तूफानी प्रचार प्रसार कर रहे हैं. आज भी दोनों नेता धुआंधार प्रचार करेंगे, सोमवार को मुंगावली में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैलगाड़ी में बैठकर चुनाव प्रचार किया था.
ये भी पढ़ें- बैलगाड़ी पर पहुंचे कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुंगावली में चुनाव प्रचार
ये भी पढ़ें- कोलारस, मुंगावली में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बड़े पैमाने पर सामने आई अनियमितताओं को देखते हुए मतदाता सूची की फिर से जांच कराई जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सकें।
वेब डेस्क, IBC24