इथियोपियाई एयरलाइंस का मालवाहक विमान मुंबई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा

इथियोपियाई एयरलाइंस का मालवाहक विमान मुंबई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) रियाद से बेंगलुरु जा रही इथियोपिया एयरलाइंस का एक मालवाहक विमान तकनीकी खामियों के कारण रविवार को यहां मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरा।

मुंबई हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल के आठ सदस्यों के साथ मालवाहक विमान ईटी-690 सुरक्षित रूप से उतर गया।

अधिकारी ने बताया कि इथियोपियाई मालवाहक विमान में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल के आठ सदस्यों के साथ विमान रियाद से बेंगलुरु जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि विमान बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से उतर गया।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश