ibc24 exclusive: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा लॉकडाउन कोरोना का हल नहीं, नागरिक नियमों के साथ जीना नहीं सीखे तो होगी मुश्किल

ibc24 exclusive: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा लॉकडाउन कोरोना का हल नहीं, नागरिक नियमों के साथ जीना नहीं सीखे तो होगी मुश्किल

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

अंबिकापुर। लॉक डाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान एक बार फिर से सामने आया है, उन्होने कहा कि ये तय है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ेगा। लेकिन कैसे इसे रोका जाए इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि एक एक व्यक्ति कोरोना का सामना कर रहा है।

ये भी पढ़ें: अब प्रदेश के इस जिले में भी 25 जुलाई से होगा एक हफ्ते का लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को कोरोना की जंग में भागीदारी निभाना होगा, उन्होने फिर कहा कि लॉकडाउन कोरोना को खत्म करने का हल नहीं है। लोगों की मनः स्थिति को संतोष स्थिति के लिए लॉक डाउन किया गया है।

ये भी पढ़ें: मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह बोले- स्कूल दिवस कम हुए तो सिलेबस कम करने प…

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नागरिक अगर नियमों का पालन करते हुए जीना नहीं सीखते तो मुश्किल होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आईबीसी 24 के एक्सक्लूसिव चर्चा के दौरान ये बात कही है।

ये भी पढ़ें: 8 जेल प्रहरी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित कैदी के संपर्क में आए थे सभी