थाने के अंदर वर्दी पहनकर घूमने वाला नकली पुलिस गिरफ्तार

थाने के अंदर वर्दी पहनकर घूमने वाला नकली पुलिस गिरफ्तार

थाने के अंदर वर्दी पहनकर घूमने वाला नकली पुलिस गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: August 1, 2018 12:39 pm IST

भिलाई। किसी ठग के हौसले कितने बुलंद होंगे इसकी कल्पना इस बात से लगायी जा सकती है कि  वो छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पहनकर लोगो से अवैध वसूली करता था और बाकायदा थाने में लोगो को बुला कर तुम्हारा मामला निपटा दूंगा बोलकर पैसे भी ऐंठता था लेकिन जब थाने की पुलिस को उस पुलिस वाले पर शक हुआ तो उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो वह नकली पुलिस निकला।बताया जा रहा है कि अब  असली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक पेशे से ड्राइवर है फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है।

ये भी पढ़ें –थानेदार कई महीनों से कर रहा था नाबालिग से दुष्कर्म, परिजनों को दूसरे कमरे में रखता था बंद

ज्ञात हो कि नकली पुलिस वाला  भिलाई के सुपेला थाने में  पुलिस की वर्दी पहनकर घुस गया और जब पुलिस के जवानों ने उस युवक से उसका आई कार्ड और परिचय पूछा तो वह नकली पुलिस निकला । यह युवक भिलाई 3 का निवासी है। युवक के पास से बकायदा आई कार्ड छत्तीसगढ़ पुलिस लिखा हुआ बेल्ट और मोनो भी था इन सब चीजों के बाद सुपेला पुलिस हैरान हो गई कि यह समान इस युवक के पास कहां से आया । सुपेला पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है । युवक अपना नाम देवेंद्र कुर्रे बताया जा  रहा है यहां तक की पुलिस की बैच में भी देवेंद्र कुर्रे लिखा हुआ है फर्जी आई कार्ड में भी उसका नाम देवेंद्र कुर्रे लिखा गया है। वहीं पुलिस ने अभी तक किसी घटना से इस युवक के जुड़े होने की पुष्टि नही की है। फिलहाल सुपेला पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में