पुणे में सरकारी अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पुणे में सरकारी अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

पुणे, 26 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में एक सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में सोमवार की सुबह मामूली आग लग गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब पौने 11 बजे दमकल विभाग को फोन पर महाराष्ट्र में पुणे के कमला नेहरू अस्पताल के भूतल में स्थित पार्किंग क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि पार्किंग क्षेत्र में सलाइन की कुछ खाली बोतलें, प्लास्टिक के ड्रम, झाड़ू और अन्य बेकार वस्तुएं रखी थीं जो आग में जलकर खाक हो गयीं।

उन्होंने बताया, ‘‘फोन पर घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी को घटनास्थल भेजा गया और आग को बुझा लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

कमला नेहरू अस्पताल गैर कोविड अस्पताल है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा