गाजियाबाद में शॉपिंग मॉल में आग लगी

गाजियाबाद में शॉपिंग मॉल में आग लगी

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 13 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक शॉपिंग मॉल की दूसरी मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है।

पुलिस ने कहा कि आग यहां इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल में लगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल कर्मी और दमकल वाहन आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, जो मॉल की दूसरी मंजिल से शुरू हुई।’’

पुलिस ने कहा कि इसमें कितना नुकसान हुआ है और आग लगने के क्या कारण हैं, यह अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप