उत्तर प्रदेश में गुड़ बनाने वाली पांच इकाइयों पर प्रदूषण के लिए जुर्माना लगाया गया

उत्तर प्रदेश में गुड़ बनाने वाली पांच इकाइयों पर प्रदूषण के लिए जुर्माना लगाया गया

  •  
  • Publish Date - November 6, 2020 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में प्रदूषण रोधी नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में शुक्रवार को गुड़ बनाने वाली पांच इकाइयों को सील कर दिया गया और उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उप संभागीय मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक दल ने कई इकाइयों पर छापा मारा और पाया कि खेड़ी फिरोजबाद गांव में इनमें से पांच में पॉलिथीन और टायर जलाया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि कुछ इकाइयों द्वारा प्रदूषण रोकने संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के संबंध में मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

भाषा स्नेहा देवेंद्र

देवेंद्र