पूर्व शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी का बड़ा बयान, पिछली सरकार ने कोरोना को रोकने नही किए कोई प्रयास

Ads

पूर्व शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी का बड़ा बयान, पिछली सरकार ने कोरोना को रोकने नही किए कोई प्रयास

  •  
  • Publish Date - April 18, 2020 / 05:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के लिए सियासी उठापठक को जिम्मेदार बताया जा रहा है और इस उठापठक के अहम हिस्सा रहे मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी ने यह कहकर सभी को चौंका दिया है कि पिछली सरकार में जब तक वो सरकार का हिस्सा रहे तब तक कोरोना को लेकर सरकार में कोई बैठक और चर्चा नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट : पूर्व लोकसभा स्पीकर ने की महामृत्युंजय पाठ करने की अपील, राजधानी में बदला मौसम का म…

प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि सरकार ने समय रहते कोई प्रयास नहीं किये, वहीं शिवराज सरकार में मंत्रिमंडल के गठन नहीं होने पर प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि अभी फिलहाल कोरोना से निपटना उनकी प्राथमिकता है, उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से उनकी मुलाकत मंत्रिमंडल के बजाय कोरोना को लेकर ही थी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना के 50 नए मरीज और मिले, राज्य में संक्रमितों की संख…

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ सहित पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व विपक्ष शिवराज सरकार पर कोरोना के खिलाफ जल्द जरूरी कदम नही उठाने का आरोप लगाया है उसके बाद से ही मध्यप्रदेश में कोरोना पर भी सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: आगर जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज,CMHO ने की नए मामलों की पुष्टि