मध्य प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल पटेल को भाजपा ने क्लीन चिट दे दी है..।कमल पटेल अपने बेटे के जिलाबदर मामले और रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर सुर्खियों में आए थे..। जिसके बाद कमल पटेल को मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान ने सार्वजनिक मंच से फटकार लगाई थी..। इसके बाद कमल पटेल भाजपा अध्यक्ष से बीजेपी दफ्तर में मुलाकात की थी..। करीब एक घंटे चली मुलाकात के दौरान नंदकुमार सिंह चैहान ने उन्हें बयानबाजी को लेकर कार्यकर्ताओं के सामने ही फटकार लगाई.. हालांकि इस बीच कमल पटेल ने सार्वजनिक तौर पर नंदकुमार सिंह चैहान से माफी मांगी थी..। आज नंदकुमार चैहान ने कहा कि कमल पटेल की लिखित माफी से वो संतुष्ट हैं..।