पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को भेजा लीगल नोटिस, 21 दिन में नहीं मिला आरोपों पर जवाब तो 5-5 करोड़ रुपए की मानहानि  

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को भेजा लीगल नोटिस, 21 दिन में नहीं मिला आरोपों पर जवाब तो 5-5 करोड़ रुपए की मानहानि  

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को भेजा लीगल नोटिस, 21 दिन में नहीं मिला आरोपों पर जवाब तो 5-5 करोड़ रुपए की मानहानि  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
Published Date: May 23, 2021 6:09 am IST

रायपुर। BJP के पूर्व विधायक देवजी पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है। इन विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा गया है।देवजी भाई पटेल ने कांग्रेसी विधायकों के आरोपों पर लीगल नोटिस भेजा है। 21 दिनों के अंदर आरोपों का जवाब देने की चुनौती दी है। 

ये भी पढ़ें: युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा हटाए गए, CM ने कहा ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं, गौरव कुम…

कांग्रेस विधायकों ने धरसीवां के पूर्व विधायक देवजी पटेल पर छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। आठ विधायकों में अनीता शर्मा विधायक धरसीवा, इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, पारसनाथ राजवाड़े विधायक भटगांव, चंद्र देव राय विधायक बिलाईगढ़, गुलाब कमरो विधायक भरतपुर सोनहत, मोतीलाल विधायक पाली तानाखार, गुरु दयाल सिंह बंजारे विधायक नवागढ़, विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: बारात आने से 1 दिन पहले उठी युवती की अर्थी.. शादी से नाखुश जीजा ने …

देवजी भाई ने दावा किया है कि इन विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक और अशोक चतुर्वेदी तत्कालीन महाप्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम के साथ भ्रष्टाचार में शामिल थे । इस पर देवजी ने कहा कि मुझे किसी शासकीय अधिकारी के संबंध में पक्ष अथवा विपक्ष में कोई बात नहीं कहनी है । पर इन आठों विधायकों से मैंने कुछ सवाल पूछे हैं अगर वो इन सवालों का जवाब 21 दिनों में नहीं देते तो हर एक पर 5 करोड़ के मानहानि का मुकदमा ठाेकूंगा।

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।