पूर्व सांसद देवव्रत सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा,जोगी खेमे में अटकलें तेज

पूर्व सांसद देवव्रत सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा,जोगी खेमे में अटकलें तेज

  •  
  • Publish Date - December 29, 2017 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

  छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दुःख देने वाला ही रहा बरसो से कांग्रेस में रहने वाले खैरागढ़ राजघराने के कुंवर पूर्व सांसद और एआईसीसी प्रवक्ता देवव्रत सिंह ने  कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. वैसे तो कुछ दिनों से सोशल मिडिया में ये खबर चल रही थी कि अपनी उपेक्षा की वजह से देवव्रत कांग्रेस छोड़ सकते हैं.लेकिन आज उन्होंने सभी खबरों पर मुहर लगा दी है।

ये भी पढ़े – भवन में नेताओं को क्यों दिखानी पड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ?

आज उन्होंने खैरागढ़ में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर अपने  इस्तीफे की जानकारी सब को दी . उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल से नाराजगी के चलते वे इस्तीफा दिया हैं  कांग्रेस से टिकट का आश्वासन नहीं मिलने के बाद देवव्रत सिंह ने कांग्रेस से अलविदा कहना बेहतर समझा.

ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ की धरती अमीर, लेकिन लोग गरीब- अजीत जोगी

राजनीति के गलियारे में यह भी कहा जा रहा है कि देवव्रत सिंह के इस इस्तीफे के पीछे अमित जोगी की मुख्य भूमिका है देवव्रत सिंह आज इस्तीफे की घोषणा से पहले भी अमित जोगी से खैरागढ़ में मुलाकात किये है ऐसा सूत्रों को कहना है। साथ ही ये अटकले भी तेज हो गयी है कि देवव्रत सिंह जोगी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लेकिन  फिलहाल उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.