Publish Date - October 5, 2020 / 08:51 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST
सहारनपुर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का सोमवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मसूद का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था और वह ठीक भी हो गए थे हालांकि बाद में उनकी तबियत बिगड़ गई।
काजी रशीद मसूद के भतीजे पूर्व विधायक इमरान मसूद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दिल्ली में उपचार के बाद वह सहारनपुर लौट आये थे लेकिन उनकी तबियत फिर से खराब हुई और उन्हें रुड़की के एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार सुबह उनका इंतकाल हो गया। मसूद लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। 1989 का लोकसभा चुनाव मसूद जनता दल उम्मीदवार के रूप में जीते थे और तत्कालीन सरकार में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहे।