Ganj was being supplied by goods train.

मालगाड़ी से हो रही ​थी गांजे की सप्लाई! RPF ने जब्त किया सीमेंट के बीच गांजे के इतने बोरे

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : July 12, 2022/2:11 pm IST

(Ganj was being supplied by goods train) : सतना – बिहार के छपरा से सीमेंट लोड करने आई एक मालगाड़ी में गांजा के 6 बोरा मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई । मामले की सूचना आरपीएफ को मिलते ही वह तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंची इसके बाद जीआरपी एवं जिला पुलिस पहुंची मालगाड़ी अधिक तादाद में गांजा मिलने से पुलिस ने हाथ खड़े कर लिए,बाद में आरपीएफ ने प्रारंभिक कार्रवाई के बाद गांजा को जब्त करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । उक्त मामला पश्चिम मध्य रेल सतना का है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

read more : कनाडा एस्ट्राजेनेका टीके की 1.36 करोड़ खुराकें फेंकेगा

मामले की पूरी जानकारी

Ganj was being supplied by goods train : आरपीएफ ने बताया कि बिहार के छपरा से एक मालगाड़ी 2 दिन पहले प्रिज्म सीमेंट लोड करने के लिए फैक्ट्री आई हुई थी । इसी दौरान मालगाड़ी की एक बोगी में 6 बोरा भरे हुए रखे थे। जिसमें 3 कुंटल के लगभग गांजा भरा हुआ था जिसकी कीमत सवा तीन लाख बताई जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि बोरा में रखा हुआ गांजा ही प्रतीत होता है । इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को लगी तो तरह.तरह की चचार्ओंं का बाजार गर्म हो गया। आरपीएफ के अनुसार जब्त हुआ माल जिला पुलिस के सुपुर्दकिया जाएगा।