ट्रक ने भालू को कुचला,वन विभाग की लापरवाही आई सामने

ट्रक ने भालू को कुचला,वन विभाग की लापरवाही आई सामने

  •  
  • Publish Date - June 12, 2018 / 08:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

गरियाबंद। नवागढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में एक ट्रक द्वारा भालू को कुचल कर फरार होने के बाद वन विभाग का लापरवाही भरा रवैया सामने आया है। इतना ही नहीं नेशनल हाईवे पर जब भालू को ट्रक ने कुचल दिया उसके बाद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किये अपितु सड़क पर मरे हुए भालू के साथ अमानवीय कृत्य करने लगे। लोगों ने औजार से भालू के पंजे काटकर उसके दो नाखून निकाल कर ले गए और वन विभाग को पता ही नहीं चला। 

ये भी पढ़े –चार मंत्रियों के साथ 18 घंटे से धरने पर बैठे केजरीवाल

इतना ही नहीं घटना के 6 घंटे बाद वन विभाग आरोपी को पकड़ने में नाकाम रहा और न ही ट्रक का पता लगाने कोई प्रयास भी नहीं किया है।जिसके चलते आरोपी को सैकड़ों किलोमीटर दूर भागने का अवसर मिला जबकि सुबह 5:30 बजे ही वन विभाग को घटना की सूचना मिल गई थी अगर तत्काल वन विभाग के नाकों पर ही रोककर ट्रकों की जांच की जाती तो ट्रक के मिले टुकड़े के आधार पर भालू को कुचलने वाले ट्रक को पकड़ा जा सकता था।

ये भी पढ़े- बेटी के बाद बेटा भी प्रणव दा से खफा, जा सकते हैं दूसरी पार्टी में

ज्ञात हो कि 2 साल पहले भी ठीक इसी तरह मैनपुर के पास एक भालू कुचला गया था जिसके आरोपी का पता आज तक नहीं लगाया जा सका है। 

वेब डेस्क IBC24