गाजियाबाद के हॉट मिक्स प्लांट तत्काल प्रभाव से बंद

गाजियाबाद के हॉट मिक्स प्लांट तत्काल प्रभाव से बंद

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट के मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सभी हॉट मिक्स प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अगर हॉट मिक्स प्लांट चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के मानदंडों का पालन करते हैं तो उन्हें संचालन की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के अनुसार, वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि में योगदान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पांडेय ने कहा कि हॉट मिक्स प्लांट तभी काम कर सकते हैं जब मानदंडों के आधार पर उनसे निकलने वाले धुएं पर नियंत्रण किया जाए। उल्लंघन करने वालों को हरित अधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुरुप दंडित किया जाएगा।

जिले में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप