सरकारी डाॅ. लडकी को बहलाकर सालों तक करता रहा दुष्कर्म  | Government Dr. Misbehaving the girl for years

सरकारी डाॅ. लडकी को बहलाकर सालों तक करता रहा दुष्कर्म 

सरकारी डाॅ. लडकी को बहलाकर सालों तक करता रहा दुष्कर्म 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : June 2, 2017/1:40 pm IST

 

7 साल के मासूम को तपती धुप में सुखा चावल खिलाती ये कोई और नहीं एक सरकारी डॉ की कथित पत्नी है जिसके जस्बात का पूरा फायदा उठाते हुए उससे कई सालों से जिस्मानी सम्बन्ध बनाने के बाद जब उस डॉ का मन भर गया तो उसे दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड दिया। मामला डिंडौरी के शहपुरा में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डॉ सत्येन्द्र परस्ते का है जिन पर आरोप लगाने वाली उनकी कथित पत्नी है जिसका सबूत के तौर पर शादी और अन्य फोटो साथ में लिए न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुची है जहां अपनी दास्तान सुनाते उसके आंसू नहीं ठहरे अब इसे उम्मीद है पुलिस विभाग की महिला अधिकारी से जो इसके दर्द को समझ सके।  

दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है राधा बाई रीवा जिले के एक मकान में किराये से रहती थी, जंहा उसी मकान पर डाक्टर की पढाई करने अनूपपुर जिले के सत्येन्द्र परस्ते रीवा पंहुचे थे, उस वक्त राधा की उम्र महज १६ साल की थी, राधा बेहद गरीब परिवार की थी जिसका काम दुसरे के घरों में खाना बनाकर पैसा कमाना था, इसी बात का फायदा उठा कर सत्येन्द्र ने उसे अपने कमरे में खाना बनाने को कहा जिसके लिए वो राजी हो गई पर उसे क्या मालूम था की उसकी नियत उसके जिस्म पर थी, आखिर सत्येन्द्र ने इसका फायदा उठाते हुए राधा के साथ दुष्कर्म किया और राधा मुंह न खोले इसके लिए सत्येन्द्र ने उसे अपनी पत्नी बनाकर साथ रखने का भरोसा दिया।

राधा का यह भी आरोप है की कई बार सत्येन्द्र के द्वारा जिस्मानी ताल्लुकात बनाने के दौरान वह गर्भ से रही जिसे 4 बार गोलिया खिला कर गर्भ पात करवा दिया लेकिन राधा जब 5वीं बार गर्भवती हुई तो सत्येन्द्र के द्वारा दी गई गोली को वह फेक देती थी, जिसके बाद उसे बेटा हुआ लेकिन उसके बाद भी सत्येन्द्र उसे आये दिन मारपीट करने लगा और बिना जानकारी दिए मंडला जिले कि लड़की से शादी कर ली और उसे भगा दिया। जिसकी शिकायत राधा ने रीवा जिले में पुलिस थाने में भी की थी जहां डॉ सत्येन्द्र ने अपना जुर्म कबूलते हुए उससे राजीनामा कर भरण पोषण के लिए ६००० रु देने का भरोसा किया ,कुछ दिन पैसा देने के बाद सत्येन्द्र ने राधा को रुपये देने बंद कर दिए अब राधा के सामने उसके बेटे की पढाई और परवरिश की चिंता सता रही है वही सालों से धोखा देने वाले चालबाज डाक्टर सत्येंद्र के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का मन बना लिया है वहीं शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।