सोशल मीडिया मे वायरल हो रही दादी की जिंदादिली, ‘जब हम जवां होंगे’ की तर्ज पर बयां की बुढ़ापे की हकीकत…देखें वीडियो

सोशल मीडिया मे वायरल हो रही दादी की जिंदादिली, 'जब हम जवां होंगे' की तर्ज पर बयां की बुढ़ापे की हकीकत...देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 20, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक गाने ने इंटरनेट पर खूब वाहवाही लूटा है। यह गाना किसी युवक या युवती ने नही बल्कि एक बुजुर्ग दादी ने गाया है। इस गाने की खास बात यह है कि यह गाना जब हम जवां होंगे की तर्ज पर गाया गया है लेकिन इस गाने में दादी ने बुढ़ापे की हकीकत को बयां की है।

ये भी पढ़ें: अजीबोगरीब: चार हाथ, चार पैर और दो लिंग वाले बच्चे का जन्म, देखने पहुंचे लोगों ने शुरू कर दी पूजा

वीडियो को देखकर एक ओर जहां दादी की ज़िंदादिली और सकारात्मकता को सराहा जा रहा है वहीं दूसरी ओर बुढ़ापे की उस सच्चाई का अनुभव भी झलक रहा है जिससे एक दिन हर इंसान को दो चार होना पड़ता है। इस गाने में हास्य भी है, व्यंग्य भी है, सच्चाई भी है उल्लास भी है और उम्र को ​दरकिनार करती हुई सोशल मीडिया की रस लहरी भी है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी ने किया पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘प…

बता दें कि इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के IPS दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विट पर वीडियो पोस्ट करते हुए हैशटेग करते हुए लिखा है –
“#MondayMotivation enjoy life”

ये भी पढ़ें: नई महापौर परिषद का गठन, MIC में 14 सदस्यों को किया …

गाने के बोल इस तरह हैं –
“जब हम बूढ़े होंगे, हाथ पाँव जुड़े होंगे
दवाईयों के पूड़े होंगे, पैसा बर्बाद करेंगे” जवानी याद करेंगे।