गुरुद्वारा हुजूर साहिब स्थापित करेगा 135 बिस्तरों का मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल

गुरुद्वारा हुजूर साहिब स्थापित करेगा 135 बिस्तरों का मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 02:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित गुरुद्वारा हुजूर साहिब ने 135 बिस्तरों का मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का फैसला किया है। गुरुद्वारा के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक अस्पताल का कार्य पूरा करने के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित की गई है और यह अस्पताल सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के नाम पर होगा।

गुरुद्वारे के अधीक्षक गुरविंदर सिंह वाधवा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नांदेड़ में गुरुद्वारे के पास बहुत जमीन है लेकिन अस्पताल के स्थान का अंतिम फैसला अबतक नहीं किया गया है। इस अस्पताल को बनाने में दो से तीन साल का समय लग सकता है।’’

अस्पताल बनाने के लिए गठित 13 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी करेंगे। इसके अलावा पूर्व सांसद त्रिलोचन सिंह, क्रिकेटर हरभजन सिंह, गायक अमरीक सिंह (मीका सिंह) उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें समिति का सदस्य नामित किया गया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश