थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिस वाले निलंबित, डीजीपी के निरीक्षण के दौरान वर्दी में नही मिले

थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिस वाले निलंबित, डीजीपी के निरीक्षण के दौरान वर्दी में नही मिले

  •  
  • Publish Date - November 26, 2019 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

धमतरी। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। निलंबित सभी पुलिसकर्मियों को पुलिसलाइन के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें —अजय चंद्राकर के बयान पर सीएम का पलटवार, ‘मां को कोई गाली देगा तो कौन बर्दाश्त करेगा?

दरअसल, डीजीपी डीएम अवस्थी आज औचक निरीक्षण करते हुए धमतरी जिले के भखारा थाना पहुंच गए, जहां उन्होने देखा कि थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मचारी वर्दी में नही थे, फिर क्या था नाराज डीजीपी ने तत्काल प्रभार से उन्हे निलंबित करने का फरमान सुना दिया। और उन्हे तत्काल पुलिस लाइन के लिए रवाना भी कर दिया। डीजीपी की इस सख्त कार्रवाई से जिले के अन्य थानों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें — दिन में पुलिस की नौकरी रात को चोरी, साथी सहित आरक्षक गिरफ्तार