छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी हसदेव पर मंडरा रहा खतरा,देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट | hasdeo river pollution Exclusive report

छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी हसदेव पर मंडरा रहा खतरा,देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी हसदेव पर मंडरा रहा खतरा,देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : December 4, 2018/6:40 am IST

कोरबा। कोरिया से उद्गम के समय अविरल बहने वाली हसदेव नदी छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदियों में से एक है मगर अब इस जीवनदायिनी नदी के जीवन पर ही खतरा मंडराने लगा है एनजीटी ने जो रिपोर्ट दी है वह काफी चौंकाने वाली है एनजीटी की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि कोरबा के गोपालपुर से लेकर उरगा तक करीब 20 किलोमीटर के दायरे में हसदेव नदी बेहद ही खतरनाक तरीके से प्रदूषित हो रही है इससे जहां नदी में हानिकारक केमिकल और राखड मिल रहे हैं तो वहीं नदी में ऑक्सीजन की मात्रा भी खत्म हो रही है जिसका असर नदी के अस्तित्व पर भी पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें –राम मंदिर निर्माण के लिए अखाड़ा संतो को नहीं मिली अयोध्या मार्च की अनुमति, आपात बैठक बुलाई

एनजीटी की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि कोरिया से कोरबा पहुंचते तक हसदेव नदी काफी अविरल है मगर जैसे ही वह कोरबा के गोपालपुर पहुंचती है यहां से लेकर उरगा तक प्रदूषण की मात्रा काफी बढ़ जा रही है इसका बड़ा कारण कोरबा में स्थापित उद्योगों को माना जा रहा है दरअसल हसदेव नदी से इन उद्योगों को पानी की आपूर्ति तो की जाती है साथ ही साथ उद्योगों से निकलने वाला खतरनाक केमिकल और राखड नदी में मिलता है जिसके कारण नदी तेजी से प्रदूषित हो रही है अलग-अलग प्लांटो के जरिए नियमों की अनदेखी कर हानिकारक अपशिष्ट नदी में मिलाया जाता है जिससे ऑक्सीजन की कमी नदी में हो रही है और नदी में रहने वाले जीव जंतु भी खत्म हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें –चुनाव नतीजे आने से पहले ही बन गए माननीय, शादी के कार्ड में प्रत्याशी को बताया विधायक

लक्ष्मी चौहान सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि हसदेव नदी के जरिए ना सिर्फ प्रदेश के पावर प्लांट जिंदा हैं बल्कि इसके पानी से ही लाखो एकड़ फसल संचित होती है और निस्तारी के साथ साथ कई लोग मछली पालन एवं अन्य रोजगार भी पा रहे हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि एनजीटी की रिपोर्ट ने जिस तरीके से नदी के अस्तित्व पर खतरा बताया गया है उससे साफ है कि नदियों को बचाने के लिए प्रयास गंभीरता से नहीं हो पा रहे जिसका खामियाजा हम सब को उठाना पड़ सकता है।

IBC24 Contest – छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की सरकार बन सकती है ? दीजिए सवालों के जवाब और जीतिए ढेरों इनाम