स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या वाले कार्यक्रमों व आयोजनों की अनुमति नहीं देने लिखा पत्र, सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों को निर्देश जारी
स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या वाले कार्यक्रमों व आयोजनों की अनुमति नहीं देने लिखा पत्र, सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों को निर्देश जारी

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेसिंग एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने 31 मार्च 2020 तक भीड़-भाड़ वाले आयोजन, सार्वजनिक कार्यक्रम और बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी वाले समारोह की अनुमति नहीं देने के लिए पत्र लिखा है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने आज प्रदेश से सभी संभागीय आयुक्तों, सभी रेंजों के पुलिस महानिरीक्षकों, सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ऐसे आयोजनों के लिए यथासंभव अनुमति नहीं देने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: 11 साल की पीड़िता ने 27 हफ्ते का गर्भ गिराने मांगी अनुमति, असाधारण केस पर हाईकोर्ट ने दिया शासन को बड़ा आदेश
स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार से समय-समय पर प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्देश व एडवाइजरी जारी की गई है। सरकार कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने एवं लोगों को जागरूक करने लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। किसी भी तरह के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर संदिग्धों की जांच और उनका सैंपल लेने के लिए चिकित्सा दल की तैनाती के साथ ही आइसोलेशन/क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, डोंगरगढ़ के बाद अब भोरमदेव मंद…
पत्र में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संक्रमण को रोकने हर तरह के उपाय जरूरी हैं। इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग एडवाइजरी का भी पालन सुनिश्चित करना होगा।
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से बचाव के लिए EPFO ने शुरू की नई सुविध…