स्वास्थ्य विभाग में चल रहा कमीशन का खेल, मरीजों को भेज रहे निजी अस्पताल | health department sending patients to private hospital

स्वास्थ्य विभाग में चल रहा कमीशन का खेल, मरीजों को भेज रहे निजी अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग में चल रहा कमीशन का खेल, मरीजों को भेज रहे निजी अस्पताल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 24, 2017/2:02 pm IST

 

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग में कमीशन का खेल चल रहा है.. यहां की आशा कार्यकर्ता और ।छड ही कमीशन की लालच में सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को बरगलाकर निजी अस्पतालों में ले जा रही हैं.. शासकीय प्रसूति केंद्रों और अस्पतालों में होने वाली इस तरह की गड़बड़ी को अधिकारी खुद स्वीकार कर रहे हैं.. हालांकि अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। हाल ही में हुई स्वास्थ विभाग की संभागीय बैठक में सभी अधिकरियों को आशा कार्यकर्ताओं और ।छड पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.. बता दें कि इंदौर जिले में  करीब 3 सौ ।छड और एक हजार आशा कार्यकर्ता काम कर रही हैं.. दोनों ही श्रेणियों को संदेह के घेरे में रखा गया है.. मरीजों को निजी अस्पताल भेजने में इनके कमीशन का खेल व्च्क् के समय ही शुरू हो जाता है.. अस्पताल के बाहर ही मरीजों को बेहतर सुविधा और इलाज न मिलने की बात कहकर उन्हें निजी अस्पताल ले जाने की कोशिश की जाती है.. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते लोग शिकायत करने से भी पीछे हट रहे हैं।