स्वास्थ्य मंत्री ने डीकेएस अस्पताल में अत्याधुनिक नई एमआरआई मशीन का ​किया लोकार्पण, कम दर मिलेगी मरीजों को सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री ने डीकेएस अस्पताल में अत्याधुनिक नई एमआरआई मशीन का ​किया लोकार्पण, कम दर मिलेगी मरीजों को सुविधा

  •  
  • Publish Date - October 3, 2019 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने डीकेएस अस्पताल में अत्याधुनिक नई एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया। आधुनिक तकनीकों से लैस तीन टेसला क्षमता की इस मशीन से लोगों को काफी कम दर पर एक हजार 850 रूपए में एमआरआई की सुविधा मिलेगी। डीकेएस अस्पताल के साथ ही बाहर के मरीज भी यहां आकर एमआरआई करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें — पुलिस को देख ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक और देने लगा मरने की धमकी, काफी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

नई मशीन के उद्घाटन के अवसर पर रायपुर के विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। डीकेएस अस्पताल में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन का लोकार्पण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि आज इस मशीन के शुरू होने से लोगों को काफी कम दर पर एमआरआई की सुविधा मिलेगी। डीकेएस अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के साथ ही बाहर के मरीज भी यहां आकर एमआरआई सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें — पंचायत मंत्री ने कहा, मैने छिपा-छिपा कर देखा है वीडियो, हनीट्रैप में एक भी कांग्रेस नेता नही, पूरा भाजपा सरकार का है खेल

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/A-Ae8Oy-biw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>