बिलासपुर के रामटेकरी मंदिर की मूर्तियां सार्वजनिक करने के ममाले में हाईकोर्ट ने DM से मांगा जवाब

बिलासपुर के रामटेकरी मंदिर की मूर्तियां सार्वजनिक करने के ममाले में हाईकोर्ट ने DM से मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - February 28, 2018 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रामटेकरी मंदिर की मूर्तियों को सार्वजनिक करने और प्रशासनिक पजेशन में लेने की कार्रवाई के खिलाफ मंदिर के पुजारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पुजारी महेश दुबे ने याचिका में बताया कि महाशिवरात्री के दिन कलेक्टर पी दयानंद मंदिर आए थे। उन्होंने मूर्तियों की फोटो लेनी चाहिए, लेकिन पुजारी और उसके बेटे ने मना किया, इससे कलेक्टर नाराज हो गए। अगले दिन राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार के साथ मंदिर पहुंचे और पूरे मंदिर की वीडियोग्राफी कर ली।

बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए सीएम रमन सिंह, वन नेशन, वन इलेक्शन पर होगी चर्चा

मंदिर को बिंबाजी राव भोसले ने 17 वीं सदी में बनाया था और वहां 17 वीं सदी की प्रतिमाएं हैं। इसे पुरातात्विक महत्व का मानते हुए प्रशासन ने मंदिर को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुजारी ने इसे अवैधानिक बताते हुए मंदिर पर अपनी पीढ़ियों का अधिकार बताया है…कोर्ट ने मामले में कलेक्टर से जवाब मांगा है..

 

 

 

 

 

वब डेस्क, IBC24