स्कूल के वाहनों में ओवरलोडिंग पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- 7 दिन में सरकार कार्ययोजना पेश करे, और सभी जिलों में बनाए प्लान

स्कूल के वाहनों में ओवरलोडिंग पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- 7 दिन में सरकार कार्ययोजना पेश करे, और सभी जिलों में बनाए प्लान

स्कूल के वाहनों में ओवरलोडिंग पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- 7 दिन में सरकार कार्ययोजना पेश करे, और सभी जिलों में बनाए प्लान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: June 25, 2019 3:43 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के स्कूल खुल चुके हैं, 2019-20 का शिक्षा सत्र की शुरूआत भी हो चुकी है। बच्चों की सुरक्षा तो लेकर एडवोकेट अवधेश भदोरिया ने स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग को लेकर याचिका लगाई थी, जिसपर कोर्ट से सख्त फैसला सुनाते हुए प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि 7 दिन में ओवरलोडिंग रोकने के लिए सरकार कार्ययोजना पेश करें।

ये भी पढ़ें: संदिग्ध युवक भी अब घोषित किया जा सकता है आतंकी, इधर NIA की बढ़ी जिम्मेदारी

हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए सवाल किया है कि सरकार बताए ओवरलोडिंग कैसी रोकेगी, इसके साथ ही जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाएं जाने का कोर्ट ने निर्देश दिया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: 8 जुलाई तक स्कूल प्रवेश उत्सव का आयोजन, आसपास के बच्चों को खोजकर उन्हें पढ़ाने की पहल

गौरतलब है कि आए दिन ओवरलोडिंग के चलते सड़क हादसे हो रहे है, जिससे निपटने के लिए कोर्ट ने पहले से तैयार रहने के निर्देश दिया है, ताकि किसी प्रकार के हादसे से बचा जा सके। बता दे कि मध्यप्रदेश में 2019-20 शिक्षा सत्र के सोमवार से शुरू हो चुके हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी मॉडल स्कूल टीटी नगर में पहुंचर इसका शुभारंभ किया।


लेखक के बारे में