तेज रफ्तार कार हॉटल में घुसी, नाश्ता कर रहे स्कूली बच्चों को मारी ठोकर, एक छात्र की मौत, 8 अन्य गंभीर घायल

तेज रफ्तार कार हॉटल में घुसी, नाश्ता कर रहे स्कूली बच्चों को मारी ठोकर, एक छात्र की मौत, 8 अन्य गंभीर घायल

  •  
  • Publish Date - February 15, 2020 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

केशकाल। केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीदावण्ड के समीप हॉटल में एक अनियंत्रित कार घुस गई, जिससे हॉटल में नास्ता कर रहे 7 स्कूल बच्चे व 2 ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए, इस घटना में 1 बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायलों को केशकाल हॉस्पिटल में लाया गया है जहां पर इलाज कर सभी को रायपुर रिफर किया गया।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बीच में छोड़कर बाहर आए सिंधिया, वरिष्ठ नेताओं ने किया बचाव

विश्रामपुरी से केशकाल की ओर तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार CG 04 HC 3751 जैसे ही ग्राम सिदावंड के पास अनियंत्रित होकर हॉटल में जा घुसी, जहां माध्यमिक शाला के 7 छात्र जोकि 1:30 pm को मध्यान्ह भोजन अवकाश होने पर हॉटल में नाश्ता कर रहे थे और 2 ग्रामीण युवक सभी इस कार की चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ें: राकेश वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस ने किया था उपाध्यक्ष …

दुर्घटना के बाद आसपास वालों ने तत्काल सभी घायलों को केशकाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने त्वरित इलाज कर गंभीर रूप से घायलों को रायपुर के लिए रिफर किया । घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए वहीं घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शांत करवाया । इधर लापरवाही पूर्वक चला रहे वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी करेंगे काशी- महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना ! …

घटना हमें मृतक छात्र योगेश नाग उम्र 13 वर्ष है, साथ ही 8 घायल में अर्जुन शोरी उम्र 12 वर्ष, समीर नाग उम्र 13 वर्ष, नागेश्वर नाग उम्र 12 वर्ष, गोकुल मंडावी उम्र 14 वर्ष, मीनू प्रसाद राणा उम्र 12 वर्ष, लखन नाग उम्र 12 वर्ष, अगनुराम उम्र 45 वर्ष, छविलाल उम्र 45 वर्ष घायल हैं, ये सभी ग्राम पंचायत सिदावंड व गुडरीपारा निवासी है ।

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी की पत्नी ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, फैली सनसनी

घटना की जानकारी लगते ही केशकाल विधायक संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर अमीन मेमन व तहसीलदार राकेश साहू पहुंचे । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने कहा कि मृतक के परिजनों को शासन की तरफ से तुरंत 25 हजार रुपए व छात्रवृत्ति बीमा योजना के तहत 1 लाख रु दिया जाएगा, साथ ही घायलों को भी आर्थिक राशि देने की बात कही ।