फतेहपुर में 40 बदमाशों की ‘हिस्ट्रीशीट खुली’

फतेहपुर में 40 बदमाशों की ‘हिस्ट्रीशीट खुली’

फतेहपुर में 40 बदमाशों की ‘हिस्ट्रीशीट खुली’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: January 3, 2021 8:44 am IST

फतेहपुर (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) फतेहपुर जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय 40 अपराधियों की ‘हिस्ट्रीशीट खोली’ है।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने रविवार को बताया ‘‘सभी थाना प्रभारियों को जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ दर्ज मामले खोलने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन पर निगाह रखने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।’’

एसपी ने बताया कि सदर कोतवाली में दो, मलवां में एक, हुसेनगंज में दो, खागा में एक, किशनपुर में चार, धाता में तीन, सुल्तानपुर घोष में दो, बिंदकी कोतवाली में तीन, बकेवर में एक, कल्यानपुर में एक, औंग में दो, जहानाबाद में तीन, जाफरगंज में तीन, चांदपुर में तीन, ललौली में दो, गाजीपुर में दो, हथगाम में दो तथा असोथर थाना में तीन बदमाशों के मामले खोलकर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।

 ⁠

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल शोभना

शोभना


लेखक के बारे में