संजय राउत ने पूछा- कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कैसे होंगे? कम नहीं होना चाहिए मतदान का प्रतिशत

संजय राउत ने पूछा- कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कैसे होंगे? कम नहीं होना चाहिए मतदान का प्रतिशत

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को यह जानना चाहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कैसे कराये जाएंगे। राज्य में तीन चरणों में–28 अक्टूबर, तीन और सात नवंबर-विधानसभा चुनाव होंगे। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने को है, ‘‘ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोविड-19 समाप्त हो गया है?’’

Read More: कोरोना वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली करने वाली स्टाफ नर्स का एक और कारनामा, नौकरी लगाने के लिए ऐंठे पैसे, मेकाहारा में करवाई ड्यूटी

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘इस तरह के माहौल में चुनाव कैसे होगा? देश जरूर जानना चाहेगा। चुनाव प्रचार और रैलियां कैसे होंगी? मतदान ऑनलाइन नहीं हो सकता। आपको कतार में खड़ा होना होगा। ’’ उन्होंने कहा कि महामारी के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में मतदान प्रतिशत नहीं गिरना चाहिए।

Read More: केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसी 29 सितंबर को राजभवन तक करेंगे पैदल मार्च, CM भूपेश भी होंगे शामिल

यह पूछे जाने पर कि हाल ही में संसद में पारित किये गये कृषि विधेयक क्या चुनाव का मुद्दा बनेंगे, राउत ने कहा कि बिहार राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और वहां पर चुनाव विकास, कानून व्यवस्था तथा शासन के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या को बिहार में राजनीतिक मुद्दा बनाये को लेकर राज्य की पार्टियों पर संभवत: निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यदि ये मुद्दे खत्म हो गये हैं, तो कुछ मुंबई से मंगाया जा सकता है। ’’

Read More: कोयलीबेड़ा इलाके में IED की चपेट में आया BSF जवान, गंभीर रूप से घायल