ढाई साल बाद आया अटल बिहारी यूनिवर्सिटी का फैसला, अब शोधार्थी कर सकेंगे पीएचडी
ढाई साल बाद आया अटल बिहारी यूनिवर्सिटी का फैसला, अब शोधार्थी कर सकेंगे पीएचडी
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने ढाई साल बाद अटल बिहारी यूनिवर्सिटी को पीएचडी शुरू करने के लिए शर्तों के आधार पर अनुमति दे दी है। इस बारे में हाईकोर्ट ने अटल युनिवर्सिटी प्रबंधन को कहा है कि 15 दिनों के बाद पीएचडी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
ये भी पढ़ें –मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी आदित्यनाथ का किया शुक्रिया, कहा-जहां भी वे गए लुटिया ही डूबी, देखि…
ज्ञात हो कि पीएचडी कोर्स शुरु करने के युनिवर्सिटी ने ढाई वर्ष पहले 2016 में 324 छात्रों का नामांकन किया गया था। लेकिन इसके बाद अटल युनिवर्सिटी पीएचडी कोर्स शुरु नहीं करा सकी। जबकि पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर युनिवर्सिटी ने छात्रों से 20 लाख रूपए वसूले थे। इसके बाद छात्रों का एक समूह कोर्ट के दरवाजे खटखटाया था। पूरी कानूनी प्रक्रिया होने के बाद अब जा कर हाईकोर्ट के इस आदेश से शोधार्थियों को राहत मिली है और उन्हें उम्मीद है कि अब वो अपना पीएचडी पूरा कर पाएंगे।


Facebook


