माधुरी दीक्षित को हर चीज में नजर आता है डांस, धक-धक गर्ल ने बताई बड़ी वजह

माधुरी दीक्षित को हर चीज में नजर आता है डांस, धक-धक गर्ल ने बताई बड़ी वजह

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) । हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए नृत्य एक आध्यात्मिक अनुभव है और उनका कहना है कि कला को उनसे अलग करना संभव नहीं है क्योंकि इससे उनके व्यक्तित्व को आकार मिला है।
Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3 हजार से कम, आज 6 संक्रमितों की मौत

माधुरी पिछली सदी के आखिरी दशक में हिंदी सिनेमा की ‘डांसिंग सुपरस्टार’ थीं और बड़ी संख्या में दर्शक उनकी फिल्मों के दीवाने थे।

माधुरी ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘नृत्य ने मुझे अनुशासन, ध्यान और ईमानदारी सिखायी है। जब आप किसी चीज में डूबे होते हैं, तब वह काम नहीं रह जाता है, वह आनंद प्रदान करने वाला हो जाता है। अगर मुझे कोई स्टेप (नृत्य का) 20 हजार बार करना है, तो मैं करूंगी। मुझे कोई अभिमान नहीं है क्योंकि मैं इसके हर पल का आनंद लेती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘नृत्य मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव रहा है, जहां मैं कला, प्रकृति के करीब महसूस करती हूं। जब मैं कथक, लोक नृत्य, अर्ध-शास्त्रीय नृत्य, या ‘हिप-हॉप’ भी करती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं किसी संस्कृति का हिस्सा हूं। यह समृद्ध करने वाला और सीखने वाला अनुभव होता है।’’
Read More News:  SDM ने जनपद पंचायत व BRS कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 45 में से सीओ सहित 23 कर्मचारी मिले नदारद

माधरी (53) को 1988 की फिल्म ‘तेज़ाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ से पहली बार कामयाबी मिली और उसके बाद उनके कई गानों और फिल्मों को खासी कामयाबी मिली। उनके हिट गानों में ‘तम्मा तम्मा लोगे’, ‘‘धक धक करने लगा’’, ‘‘मेरा पिया घर आया ’’ आदि शामिल हैं।

माधुरी ने तीन साल की उम्र से नृत्य सीखना शुरू कर दिया था। उन्हें अपना वह कार्यक्रम आज भी याद है जब उन्होंने आठ साल की उम्र में अन्य शास्त्रीय संगीतकारों की उपस्थिति में प्रस्तुति दी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक रोमांचक क्षण था। मुझे उस समय इसका एहसास नहीं था। मैं बस रोमांचित था कि मुझे फिर से नृत्य करने का मौका मिला। जब अगले दिन अखबार में मेरा नाम प्रकाशित हुआ तो मैं बहुत खुश थी।’’
Read More News: मौत की नहर…हादसे से कहर! शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने पूछा- 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक लोग

माधुरी का नृत्य के प्रति लगाव अब भी बरकरार है और वह रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के आगामी तीसरे सीज़न में जज की भूमिका में दिखेंगी। कलर्स चैनल के इस शो में उनके साथ कोरियोग्राफर तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे भी होंगे।

उन्होंने कहा, ‘आप मुझसे नृत्य को अलग नहीं कर सकते, क्योंकि नृत्य प्रकृति में है। आप इसे किसी भी चीज़ से अलग नहीं कर सकते… मुझे हर चीज में नृत्य दिखाई देता है।’’