8 आईएएस के तबादले, देखिए सूची

8 आईएएस के तबादले, देखिए सूची

8 आईएएस के तबादले, देखिए सूची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: August 6, 2018 12:13 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने 8 आईएएस के तबादले किए हैं। इसके तहत नरेंद्र सिंह परमान को खनिज विभाग के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जितेन्द्र सिंह राजे को पर्यावरण नियोजन संगठन  का कार्यपालक संचालक बनाया गया है।

जारी सूची के तहत एस विश्वनाथन को कलेक्टर, जिला हरदा, ललित कुमार दाहिमा को उप सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग पदस्थ किया गया है। वहीं सूफिया फारूखी वली को प्रबंध संचालक, नान विभाग, अनय द्विवेदी को कलेक्टर, जिला मंडला की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : करुणानिधि की हालत नाजुक, अस्पताल के बाहर उमड़े समर्थक

इसी तरह उषा परमार को उपसचिव, उपसचिव वनविभाग और फटिंग राहुल हरिदास को अपर कलेक्टर, जिला जबलपुर पदस्थ किया गया है।

देखिए सूची

.

.

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में