जनकारवां में बालोद की जनता की आवाज, चुनावी साल में जन-मन की थाह

जनकारवां में बालोद की जनता की आवाज, चुनावी साल में जन-मन की थाह

  •  
  • Publish Date - January 25, 2018 / 06:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

IBC24 जनकारवां आज बालोद जिला पहुंचा, जनकारवां के मंच से जनता और जिम्मेदार से सवाल जवाब कर यहां विकास की पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- आसियान शिखर सम्मेलन: दिल्ली पहुंचे 9 देशों के राष्ट्राध्यक्ष बढ़ाएंगे गणतंत्र दिवस की शान

   

 


  

ये भी पढ़ें- देश के 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘पद्मावत’, मॉल्स में कड़ी सुरक्षा

IBC24 जनकारवां लगातार सामाजिक सरोकारों को मंच दे रहा जिसका मकसद जनता से जुड़े मुद्दे, समस्याओं और परेशानियों को मुखर करना है. तो देखते रहिए IBC24 जनकारवां..

 

वेब डेस्क, IBC24