If petrol and diesel comes under the purview of GST, it will be cheaper by up to Rs 28. Everyone's eyes on the important meeting of the council today

GST के दायरे में आता है पेट्रोल-डीजल तो 28 रुपए तक होगा सस्ता.. काउंसिल की अहम बैठक पर आज सबकी नजर

If petrol and diesel comes under the purview of GST, it will be cheaper by up to Rs 28. Everyone's eyes on the important meeting of the council today

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 17, 2021/11:01 am IST

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज लखनऊ में GST काउंसिल की 45वीं बैठक  होगी । बैठक में पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाने के प्रस्ताव पर में विचार किया जा सकता है।

पढ़ें- जनाजे में चली गोलियां, 8 की मौत..10 से ज्यादा घायल

पेट्रोल-डीजल के GST के दायरे में आने पर पेट्रोल 28 रुपए और डीजल भी 25 रुपए तक सस्ता हो सकता है।

पढ़ें- 71 बरस के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह ने दी बधाई 

अभी देश में कई शहरों में पेट्रोल 110 और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।

पढ़ें- सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, 50 की जगह अब देने होंगे 20 रुपए, DRM से जल्द जारी होगा यहां के लिए आदेश

भले ही पेट्रोल-डीजल महंगा हो लेकिन देश में इनकी खपत प्री-कोविड लेवल पर आ गई है।  GST के दायरे में आने पर पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है।

 
Flowers