10 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट, तीन गिरफ्तार | Illegal Liquor:

10 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट, तीन गिरफ्तार

10 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट, तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 27, 2018/5:52 am IST

देवास। देवास के ग्राम भाड़ा पिपलिया में अवैध तरीके से संचालित कच्ची शराब की 500 लीटर भट्टियां के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 10 हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। 

पढ़ें- खून में मिलावट के खूनी खेल से किया जा रहा था जान से खिलवाड़, 7 गिरफ्तार

महुए को ड्रमों में छोटे कैन, और मटकों को जमीन में गड़ाकर रखा गया था। नष्ट की गई शराब की अनुमानित मूल्य करीब 75000 हजार बताई जा रही है। इस कार्रवाई को कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, SP अंशुमान सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त, फ्लाइंग स्क्वाड प्रभारी प्रवीण पाटीदार, नायब तहसीलदार और बरोठा थाना प्रभारी जयवंत सिंह एवं आबकारी वृत्त प्रभारी महेश पटेल के साथ 40 से अधिक कर्मचारी और अधिकारियों की टीम ने अंजाम दिया है। 

पढ़ें- युवती ने फेसबुक फ्रेंड बनकर युवक को फांसा,खींची अश्लील तस्वीरें, ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। अवैध शराब की धरपकड़ के साथ उसके उत्पादन पर पुलिस की कड़ी नजर है। चुनाव के वक्त अवैध शराबों के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जाती है।  

 

वेब डेस्क, IBC24