अवैध खनन से बालू का टीला ढहा : मजदूर की मौत

अवैध खनन से बालू का टीला ढहा : मजदूर की मौत

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

बांदा (उप्र), 27 सितंबर (भाषा) बांदा जिले में नरैनी क्षेत्र में अवैध खनन करते वक्त बालू का भारी टीला धंस जाने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी। इस घटना से आक्रोशित परिजन रविवार सुबह नरैनी-बांदा मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।

अतर्रा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने बताया कि रिसौरा-पांडादेव गांव में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से बालू का अवैध खनन करने के दौरान एक भारी टीला धंस गया, जिसके मलबे में दबकर मजदूर गोरा धोबी (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह मृत मजदूर के परिजन और ग्रामीणों ने पनगरा गांव में नरैनी-बांदा सड़क मार्ग पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर कई घंटों के बाद जाम खुल सका।

सीओ ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक और उसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार