भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी आज अहम बैठक करने जा रही है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है। सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत बैठक करेंगे। उपचुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। संगठन से जुड़े विषयोंं पर भी चर्चा होगी। बैठक में सांसद, विधायक और संगठन पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
पढ़ें- प्रदेश में आज दूसरे दिन भी 30 मरीजों की मौत, 1636 नए कोरोना मरीज आए.
शनिवार को तोमर ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। वहीं मीडिया के सवाल कि उपचुनाव में कितने सीटों पर बीजेपी की जीत संभव है, का जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि भाजपा 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटें जीतेगी। आगामी उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता तोमर ने सभी सीटें जीतने का दावा किया।
पढ़ें- भाजपा जिला महामंत्री बीते 40 घंटों से लापता, 2 दिन पहले बड़े बेटे से हुआ था विवाद
इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायकों को चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री क्यों बना दिया। तो इस पर वह सीधा जवाब देने से बचते नजर आए। इस सवाल का जवाब न देते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी के इस फैसले कि स्थिति स्पष्ट हो जानी है। बीजेपी में आने के बाद अपनी मांगों पर मौन क्यों सिंधिया।
पढ़ें- ‘मोदी सरकार की सोच – न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण’’, राहुल गांधी न.
दूसरी तरफ जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने से पहले अतिथि शिक्षक और रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था लेकिन अब वे भाजपा में आने पर इन सब बातों से कन्नी काट रहे हैं। इस पर नरेंद्र तोमर ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि भाजपा की सरकार पहले भी इन सब चीजों पर काम कर चुकी है और वर्तमान में भी काम कर रही है।
पढ़ें- फिल्म अभिनेत्री ने सांसद पति पर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज करवाया घरेलू हिंस…
वहीं बसपा के सभी सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के सवाल पर बोलते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मध्य प्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी का चुनाव लड़ना उनका अपना निर्णय है लेकिन भाजपा अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेगी। वहीँ उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद ये पार्टी पर रहेगा कि वो किस पार्टी की जीत की दावेदारी करना चाहती है