सदन में चंद्राकर ने भूपेश बघेल को कहा किसानों का ब्रांड एम्बेसडर, सीएम बोले- देसी घी को प्रचार की जरूरत नहीं, किसान पैदा हुआ हूं, किसान के रूप में होगी मृत्यु

सदन में चंद्राकर ने भूपेश बघेल को कहा किसानों का ब्रांड एम्बेसडर, सीएम बोले- देसी घी को प्रचार की जरूरत नहीं, किसान पैदा हुआ हूं, किसान के रूप में होगी मृत्यु

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज किसानों के अस्थाई विद्युत पम्प कनेक्शन का मामला सदन में उठा, खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने यह मामला उठाया। पूरक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा मैंने भी इसे लेकर सवाल लगाया है, पूरे प्रदेश में 94 हजार कनेक्शन के आवेदन हैं, इन सभी आवेदनों पर कनेक्शन दिया जाएगा तो सरकार को 900 करोड़ रुपये लगेंगे। सीएम क्या सदन में घोषणा करेंगे कि सभी आवेदनों पर कनेक्शन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, कल ही मनाया था अपना 93वां जन्मदिन

इस दौरान अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल को किसानों का ब्रांड एम्बेसडर कहा तो सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देसी घी को प्रचार की जरूरत नहीं होती, मैं किसान पैदा हुआ हूं, किसान के रूप में ही मृत्यु होगी। ब्रांड एम्बेसडर बनने की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा कि 94 हजार 950 कनेक्शन के आवेदन हैं। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा किया, प्रश्नकाल खत्म होने के बाद विपक्ष के सदस्यों ने बहिर्गमन ​कर दिया।

ये भी पढ़ें: लापता मां-बेटी की कुएं में मिली लाश, मायके वालों ने पति और देवर पर …

वहीं जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने भी कहा कि स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए, इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में जोरदार हंगामा हुआ, अजय चंद्राकर और CM के बीच तीखी नोक झोक भी हुई। इस मामले पर सदन में मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सदन के नेता अगर कुछ बोलने खड़े हुए हैं तो उन्हें सुनना चाहिए, उत्तेजना अच्छी बात नहीं है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, सरकार की नीतियों की वजह से किसान कर रहे…

वहीं आज सदन में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अमलेश्वर में 2 लोगों की हत्या का मामला सदन में उठाया और प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर भी उन्होंने सवाल उठाया। वहीं बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में धान खरीदी की अव्यवस्था का मुद्दा उठाया, इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा किसान अपने खेत चोरी होने की शिकायत कर रहे हैं, रकबा कम करने से किसान आक्रोशित है। जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन से इसे स्वीकार कर चर्चा कराये जाने का अनुरोध किया, सदन ने इसे स्वीकार कर चर्चा कराने की स्वीकृति दी। सदन में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्थगन प्रस्ताव पर सरकार का पक्ष रखा।

ये भी पढ़ें:विधानसभा में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मुद्दा, विपक्ष ने की मुआ…

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान किसानों की आत्महत्या मामले पर विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने दिखाई दिए। सरकार ने विपक्ष पर स्थगन स्वीकार होने के बाद चर्चा से भागने का आरोप लगाया। वहीं विपक्ष ने कहा- सरकार आत्महत्या जैसे गंभीर विषय पर भी जवाब नहीं दे रही है। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और किसानों की आत्महत्या पर आरोप प्रत्यारोप हुए। सदन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, यह सरकार किसानों की सरकार है, किसानों के लिए जो सवाल उठेगा उसका जवाब देंगे। जिसके बाद भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PGQMTav227Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>