Indore Metro: इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, 6KM मेट्रो का ट्रायल उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 06:53 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 06:53 PM IST

Indore Metro: इंदौर। मध्य प्रदेश चुनाव 2023 से पहले वोटरों को रिझाने के लिए सियासी गाड़ी ने अपनी स्पीड पकड़ ली है। जिसके लिए प्रदेश के मुखिया आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाने पहुंचे हैं। मेट्रो का ये ट्रायल रन है जो दो स्टेशनों के बीच किया जा रहा हैं। इंदौर की आबादी धीरे-धीरे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंः Cauvery Water Dispute: कर्नाटक बंद होने से 44 फ्लाइट्स कैंसिल, स्कूल-कॉलेज बंद, 50 प्रदर्शनकारी हिरासत में, इस विवाद के कारण राज्य में माहौल हुआ खराब, यहां जाने

बता दें कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की शुभ घड़ी अब आ गई है। प्रदेश के सबसे बड़े नगर इंदौर में आज 30 सितंबर को शाम पांच बजे मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रायल रन किया जा रहा है। इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ ही क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि ट्रायल रन कार्यक्रम में सीएम के साथ तुलसी सिलावट भी मौजूद है। इंदौर में ट्रायल 6 किलोमीटर का होने वाला है। मेट्रो ट्रेन तीन कोच की होगी।

यह भी पढ़ेंः Gwalior Crime News: ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई, मामूली बात पर बाइक सवार को पीटा