Cauvery Water Dispute: कर्नाटक बंद होने से 44 फ्लाइट्स कैंसिल, स्कूल-कॉलेज बंद, 50 प्रदर्शनकारी हिरासत में, इस विवाद के कारण राज्य में माहौल हुआ खराब, यहां जाने

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 06:35 PM IST

Karnataka Bandh Today: बैंगलूरु। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी से जुड़ा यह विवाद 140 साल पुराना बताया जा रहा है। 13 सितंबर को कावेरी वाटर मैनेजमेंट अथॉरिटी (CWMA) ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कर्नाटक अगले 15 दिन तक तमिलनाडु को कावेरी नदी से 5 हजार क्यूसेक पानी दे।कर्नाटक के किसान संगठन, कन्नड़ संस्थाएं और विपक्षी पार्टियां इसी फैसले का विरोध कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः Gwalior Crime News: ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई, मामूली बात पर बाइक सवार को पीटा 

तमिलनाडु को कावेरी का पानी (Cauvery Water Dispute) छोड़े जाने के विरोध में शनिवार को भी जारी रहा है। कन्नड़ और किसान संगठनों के प्रमुख कन्नड़ ओक्कूटा संघ ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक यानी 12 घंटे का बंद बुलाया।बंद का व्यापक स्तर पर असर देखा जा रहा है। बेंगलुरु और मांड्या में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया है. केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के PRO के मुताबिक, बेंगलुरु आने-जाने वाली 48 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों के रूट पर भी असर पड़ा है।पुलिस ने अब तक 51 प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया है।
पूरे राज्य में अराजकता का माहौल हो गया है, जगह- जगह पर गाड़ियां, बसें फूंक दी गईं है।

यह भी पढ़ेंः ND vs ENG Live Score: बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत और इंग्लैंड का मुकाबला, टॉस होने के बाद भी नहीं शुरू हो सका मैच