रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में फेरबदल किया गया है। 5 आईपीएस और 2 राज्य पुलिस पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले हुए हैं। डीआईजी दंतेवाड़ा पी सुंदरराज को पीएचक्यू में डीआईजी नक्सल ऑपरेशन, डीआईजी कांकेर रतनलाल डांगी डीआईजी को डीआईजी दंतेवाड़ा, डीआईजी एसटीएफ दुर्ग टी आर पैकरा को डीआईजी कांकेर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा को वर्तमान कार्य के साथ राज्य पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा सहायक पुलिस महानिरीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल को एसपी सूरजपुर, एसपी सूरजपुर डी आर आंचला को सेनानी 12 वीं वाहनी रामानुजगंज और गोवर्धन राम को सेनानी 4 थी वाहिनी माना बनाकर भेजा गया है।
WEB TEAM IBC24