सोशल मीडिया में नक्सल समर्थित पोस्ट डालने पर जेलर दिनेश ध्रुव सस्पेंड

सोशल मीडिया में नक्सल समर्थित पोस्ट डालने पर जेलर दिनेश ध्रुव सस्पेंड

सोशल मीडिया में नक्सल समर्थित पोस्ट डालने पर जेलर दिनेश ध्रुव सस्पेंड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 7, 2017 3:47 am IST

सोशल मीडिया में नक्सल समर्थित पोस्ट डालने के मामले में बलौदाबाजार के सहायक जेल अधीक्षक दिनेश ध्रुव को सस्पेंड कर दिया गया है । हाल के दिनों में ये दूसरा मामला है जब किसी जेल अधीक्षक के खिलाफ सोशल मीडिया में नक्सलियों के समर्थन में पोस्ट डालने पर कार्रवाई की गई है । कुछ दिन पहले दिनेश ध्रुव ने अपने निजी फेसबुक अकाउंट के टाइमलाइन में पोस्ट डाला था. जिस पर जेल प्रशासन ने उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया था. दिनेश ध्रुव ने इसका जवाब विभाग को दिया था. 

लेकिन विभाग इससे संतुष्ट नहीं हुआ और सर्विस रूल का उल्लंघन मानते हुए सरकार ने दिनेश ध्रुव को सस्पेंड कर दिया । आपको बता दें कि इसके पहले रायपुर सेंट्रल की डिप्टी जेलर वर्षा डोंगरे को भी नक्सलियों के समर्थन में पोस्ट करने के मामले में निलंबित किया जा चुका है । प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने इस कार्रवाई को सही ठहराया है.

 ⁠

लेखक के बारे में