रायपुर। 2018 विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान करने वाले अजीत जोगी अपने ही परिवार की सीटें तय नहीं कर पाए हैं. जोगी परिवारों के सदस्य की भूमिका कहां से रहेगी ये सवाल प्रदेश की राजनीति में है.
ये भी पढ़ें- मार्च में 40 पार पहुंचा पारा, लोगों को कुलर-एसी का सहारा
ये भी पढ़ें- सिंगरौली जिला देश का तीसरा सबसे पिछड़ा राज्य, 101 जिलों की लिस्ट जारी
कांग्रेस से कोटा विधायक रेणु जोगी के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी होने से जोगी परिवार को अंदाजा है कि यहां से चुनाव जीतना कठिन होगा, लिहाजा उनकी सीट बदली जा सकती है. जिसके लिए पार्टी रेणु जोगी से बात भी कर रही है. वहीं अजीत जोगी ने रमन सिंह को चैलेंज करते हुए राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. ऐसे में उनका दूसरी सेफ सीट से लड़ना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कबीरधाम में सीएम रमन ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों की ली खबर
अजीत जोगी सेफ सीट के लिए अगर मरवाही आते हैं, तो अमित को नई सीट की तलाश करनी होगी. वहीं जिले की मस्तूरी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जहां ऋचा जोगी के नाम पर जनता कांग्रेस में सहमति बन सकती है. इस पूरे पशोपेश में मरवाही, मस्तूरी और कोटा सीट पर किसे प्रत्याशी बनाया जाए जोगी की पार्टी ये तय नहीं कर पा रही है.
वेब डेस्क, IBC24