नेटफ्लिक्स की श्रृंखला ‘चूना’ में अभिनय करेंगे जिम्मी शेरगिल और नमित दास

नेटफ्लिक्स की श्रृंखला ‘चूना’ में अभिनय करेंगे जिम्मी शेरगिल और नमित दास

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मुंबई, 16 जून (भाषा) फिल्मकार पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने अपनी आगामी नेटफ्लिक्स श्रृंखला “चूना” की बुधवार को घोषणा की। इस श्रृंखला में जिम्मी शेरगिल, नमित दास और मोनिका पंवार अभिनय करेंगे।

“घूमकेतु” के निर्देशक मिश्रा इस श्रृंखला से लंबी कड़ियों वाली सीरीज में पदार्पण करेंगे। कॉमेडी-ड्रामा “चूना” ऐसे लोगों की कहानी है जो अपने एक साझा दुश्मन और भ्रष्ट नेता से ‘जुगाड़’ के जरिये बदला लेते हैं। मिश्रा ने कहा, “‘चूना’ शब्द सुनकर आपके दिमाग में क्या आता है? मैं इसे किसी को ‘चूना लगाने’ के भारतीय अर्थ में लेता हूं।”

निर्देशक ने कहा, “किसने किसको धोखा दिया और कैसे दिया इसका रोमांच अतुलनीय है वह भी तब जब यह किसी शक्तिशाली आदमी के खिलाफ किया जाए। इस एहसास का कोई पर्याय नहीं है।”

भाषा यश नीरज

नीरज