रमन ने किया जूता दान, जोगी बोले- शनि है भारी तभी दिए काले जूते

रमन ने किया जूता दान, जोगी बोले- शनि है भारी तभी दिए काले जूते

  •  
  • Publish Date - November 4, 2017 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

 रायपुर स्थित गांधी उद्यान में बने  नेकी की दीवार पर आप सभी ने भी कुछ न कुछ टांगा होगा लेकिन आज अचानक  मुख्यमंत्री रमन सिंह ने  अपने जूते दान कर  दिए डॉ रमन सिंह के द्वारा दान दिए गए जूते पर  पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस  के प्रमुख अजित जोगी ने त्वरित चुटकी ली  जोगी कांग्रेस ने कहा है कि “ये दान नहीं बल्कि पनौती है. जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा है कि शास्त्रों में लिखा है, जिस किसी का भी शनि भारी होता है, उसे शनिवार के दिन अपने काले जूते दान करने चाहिये…आज शनिवार का दिन है, आज के दिन मुख्यमंत्री ने अपने काले जूते दान किये हैं, ये बताता है कि मुख्यमंत्री की शनि इन दिनों भारी चल रहा है, इसलिए आज वो नेकी की दीवार पर पहुंचे और अपने जूते दान किये।
 इन दिनों मुख्यमंत्री कई सारे मुद्दों में घिरे हुए हैं..सीडी मुद्दा..किसानों का मुद्दा…बोनस का मुद्दा उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है. मुख्यमंत्री का शनि लगातार भारी हो रहा था, इसलिए मुख्यमंत्री ने आज अपने जूते दान किये। जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता  ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम काफी पहले तय होता है..लेकिन कहा जा रहा है कि आज नेकी की दीवार पर वो एकाएक ही पहुंच गये.जोगी ने साथ ही यह भी कहा की अगर मुख्यमंत्री रमन सिंह को दान ही देना था तो अपना पर्स दान देते जूते ही क्यों ये सोचने वाली बात है