छत्तीसगढ़ के जोकापाट गांव को आजादी के 70 साल बाद मिली बिजली
छत्तीसगढ़ के जोकापाट गांव को आजादी के 70 साल बाद मिली बिजली
आज के समय में जहां हम डिजिटल इंडिया की बात करते है वहां एक ओर ये कल्पना कीजिये की किसी गांव में सत्तर सालों से बिजली नहीं है आश्चर्य होगा न छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाके जोकापाट में आजादी के 70 साल बाद तक बिजली नहीं थी. जंगलों और पहाड़ों से घिरे जोकापाट गांव में अब जाकर बिजली पहुंची है.
Jokapath village in Balrampur district of #Chhattisgarh gets electricity connections for the first time since independence pic.twitter.com/Gkl2uJaGv1
— ANI (@ANI) December 17, 2017
डाॅ.रमन सिंह ने जब बिजली तिहार मनाया तो इस गांव को भी एक तोहफा मिला।जब गांव में बिजली गयी तो ग्रामीण भावुक हो गए उन्होंने डॉ रमन को बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया।
We are very happy now that we finally have electricity in our village, now our children can study well and progress in life: Sarpanch of Jokapath village #chhattisgarh pic.twitter.com/456YJqrza3
— ANI (@ANI) December 17, 2017
ये ऐसा गांव है जो अँधेरे के साथ साथ नक्सलवाद का दर्द भी झेल रहा है। पहली बार जब लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया . रमन सरकार के प्रयासों का असर रहा और आज पूरे गांव की तकदीर और तस्वीर बदल गई है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से यह गांव आज आबाद हैं. पहाड़ पर बसे होने के कारण आज से कुछ साल पहले इस गांव तक पहुंचना कठिन था, लेकिन पिछले साल यह गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से पक्की सड़क से जुड़ गया है.
Such news makes me extremely happy and emotional. It is gladdening to see so many lives being brightened. https://t.co/4hVrHc4elv
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2017
इस गांव को बिजली मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर खुशी जाहिर की है. मोदी ने अपने ट्विट में लिखा है कि-ऐसी खबर मुझे बेहद खुशी देती है और भावुक करती है. यह देखना बेहद सुखद है कि इतने लोगों के जीवन में रोशनी आ गई.

Facebook



