छत्तीसगढ़ के जोकापाट गांव को आजादी के 70 साल बाद मिली बिजली

छत्तीसगढ़ के जोकापाट गांव को आजादी के 70 साल बाद मिली बिजली

छत्तीसगढ़ के जोकापाट गांव को आजादी के 70 साल बाद मिली बिजली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: December 18, 2017 8:18 am IST

 आज के समय में जहां हम डिजिटल इंडिया की बात करते है वहां एक ओर ये कल्पना कीजिये की किसी गांव में सत्तर सालों से बिजली नहीं है आश्चर्य होगा न छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाके जोकापाट में आजादी के 70 साल बाद तक  बिजली नहीं थी. जंगलों और पहाड़ों से घिरे जोकापाट गांव में अब जाकर बिजली पहुंची है.

डाॅ.रमन सिंह ने  जब बिजली तिहार मनाया तो इस गांव को भी एक तोहफा मिला।जब गांव में बिजली गयी तो ग्रामीण भावुक हो गए उन्होंने डॉ रमन को बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया।

ये ऐसा गांव है जो अँधेरे के साथ साथ नक्सलवाद का दर्द भी झेल रहा है। पहली बार जब लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह पहुंचे तो  ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया . रमन सरकार के प्रयासों का असर रहा और आज पूरे गांव की तकदीर और तस्वीर बदल गई है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से यह गांव आज आबाद हैं. पहाड़ पर बसे होने के कारण आज से कुछ साल पहले इस गांव तक पहुंचना कठिन था, लेकिन पिछले साल यह गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से पक्की सड़क से जुड़ गया है.

 

इस गांव को बिजली मिलने पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर खुशी जाहिर की है. मोदी ने अपने ट्विट में लिखा है कि-ऐसी खबर मुझे बेहद खुशी देती है और भावुक करती है. यह देखना बेहद सुखद है कि इतने लोगों के जीवन में रोशनी आ गई.

 


लेखक के बारे में