भोपाल। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आज देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं bhopal doctor strike। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स भी हड़ताल पर हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी के दो विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस थाने का घेराव करने पहुंचे, पुलिस पर
हालांकि ये हड़ताल सिर्फ 3 घंटे सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे तक की ही है। वहीं शहर के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पताल बंद है। NMC बिल के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स (Junior doctors’ strike) का कहना है कि इस बिल का विरोध नहीं किया जा रहा है, बल्कि इस बिल के अंदर कुछ ऐसी खामियां हैं जिनका विरोध हो रहा है।
ये भी पढ़ें: RSS के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा- मुस्लिम महिलाओं को बुरी प्रथा से मुक्ति मिल गई,
इसके साथ ही जूनियर डाक्टर्स का कहना है कि आने वाले समय में मेडिकल के छात्र और गरीब लोगों को बहुत नुकसान होगा। साफ लफ्जों में सरकार को चेतवानी देते हुए जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अगर कल यह बिल राज्यसभा में पारित हुआ तो पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे, और इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी।