18 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटवारों ने किया प्रदर्शन
18 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटवारों ने किया प्रदर्शन
रायपुर: सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर CM हाउस घेरने जा रहे कोटवारों को पुलिस ने सप्रे स्कूल के पास रोक लिया। इससे नाराज कोटवार वहीं धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन किया। कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वे राज्योत्सव का बहिष्कार करेंगे और उसी दौरान राजधानी में धरना देंगे। दरअसल, कोटवार विधानसभा घेराव करने वाले थे, लेकिन विधानसभा स्थगित हो जाने की वजह से उन्होंने CM हाउस घेरने का निर्णय लिया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने धरनास्थल पर पहुंचकर कोटवारों की मांग का समर्थन किया।

Facebook



